बॉलीवुड की सेलेब्रिटी जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर बेटे का जन्म हुआ है. इस खबर के आने के बाद से इस स्टार जोड़ी को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं. पटौटी खानदान के छोटे नवाब का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है.
सैफ और करीना ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जन्म लेते ही उनका बेटा सोशल मीडिया में कंट्रोवर्सी का कारण बन जाएगा. हुआ कुछ यूं कि सैफ ने जैसे ही अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, वैसे ही उसके नाम को लेकर लोगों ने नेगटिव कमेंट और पोस्ट करने शुरू कर दिए.
जहां एक तरफ इस जोड़ी के फैमिली वाले और दोस्त खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं दूसरी और लोगों ने उनके बेटे के नाम को लेकर कंट्रोवर्सी करनी शुरू कर दी है.
सैफ की चाहत ये होगा करीना के होने वाले बच्चे का नाम
आइए देखें, सोशल मीडिया पर 'तैमूर' के नाम पर क्यों मचा है कोहराम...
Naming ur kid in India as Taimur Ali Khan is almost like naming ur kid in US as OsamaBinLaden, both r infamous mass murderers. Secularism?
— MASH (@man_bhr) December 20, 2016
Saif & Kareena named their son as Taimur Ali Khan, a past cruel ruler. Then why not just "Allahu Akbar" if scaring people was the motive? 😂😂
— Gupt Roguey (@DaMadHooker) December 20, 2016
Saif Ali khan and Kareena Kapoor khan naming their child Taimur is equivalent to European naming their children Hitler..LOL.. #TaimurAliKhan
— Syed Tariq Pirzada (@tariq_pirzada) December 20, 2016
Saif Ali khan named his son Taimur Ali Khan, such outdated name, should have gone for Osama.
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) December 20, 2016
#KareenaKapoor
— sulabh advait (@AdvaitSulabh) December 20, 2016
Now Taimur the next one is sure Changez khan
Taimur Ali Khan ? Guess Aurangzeb or Khalil Sultan was already taken..?
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) December 20, 2016