scorecardresearch
 

सैफ और करीना फ्रांस में मनाएंगे शादी की दूसरी सालगिरह

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी भले ही ऑन स्क्रीन हिट नहीं हो. लेकिन ऑफ स्क्रीन इस जोड़ी की केमेस्ट्री की दाद जी जाती है. 16 अक्टूबर को यह जोड़ी अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाएगी. बेगम करीना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
16 अक्टूबर 2012 को हुई थी करीना-सैफ की शादी
16 अक्टूबर 2012 को हुई थी करीना-सैफ की शादी

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी भले ही ऑन स्क्रीन हिट नहीं हो. लेकिन ऑफ स्क्रीन इस जोड़ी की केमेस्ट्री की दाद जी जाती है. 16 अक्टूबर को यह जोड़ी अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाएगी. बेगम करीना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

स्विटजरलैंड में मनेगा सैफीना का 250वां हनीमून!

फ्रांस के सेंट-एमिलियन शहर में सैफीना की सालगिरह का जश्न होगा. जी हां यह वही जगह है जहां कुछ दीनों पहले (23 अगस्त) ब्रैंजेलिना यानी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने ब्याह रचाया है.

जायज-नाजायज के फेर में 'सैफीना' की शादी

पिछले साल लंदन में सैफ और करीना ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी.

 

Advertisement
Advertisement