सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. उनके एनुअल वेकेशन से तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. लंदन में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है और लोग जहां भी दोनों को देख रहे हैं उनकी तस्वीरें खींचने लग रहे हैं. हालांकि यह बात सैफ को अच्छी नहीं लग रही. तीनों की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसमें सैफ तस्वीर खींचने से मना करते नजर आ रहे हैं.
उनका एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
Advertisement
लंदन के लिए रवाना होने से पहले सैफ और करीना ने मुंबई में साथ में एक ऐड भी शूट किया था. इस शूट की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस ऐड की शूटिंग लंदन में भी हुई है.
#kareenakapoorkhan #bebo #saifalikhan #kareenakapoor #airbnb #couplegoals #love #saifeena
मिस इंडिया पेजेंट में परफॉर्म करने के लिए करीना दो दिनों के लिए भारत आई हुई हैं. दो दिन बाद वो वापस लंदन चली जाएंगी. जून महीने के अंत में करीना, सैफ और तैमूर मुंबई लौटेंगे.
तैमूर की शरारतें, सारा का फिल्म डेब्यू, सैफ ने खोले राज
काम की बात करें तो सैफ अपनी आने वाली वेब सीरीज Sacred Games को लंदन में प्रमोट कर रहे हैं. वहीं, करीना 'वीरे दी वेडिंग' के हिट होने के बाद ब्रेक पर हैं. वो तैमूर के साथ वक्त बिताना चाहती हैं.