scorecardresearch
 

तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज हुए सैफ, करीना संग लंदन में मना रहे हॉलीडे

सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. सैफ चाहते हैं कि वहां उनकी तस्वीरें ना खींची जाएं.

Advertisement
X
फैंस को फोटो खींचने से रोकते सैफ
फैंस को फोटो खींचने से रोकते सैफ

Advertisement

सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. उनके एनुअल वेकेशन से तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. लंदन में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है और लोग जहां भी दोनों को देख रहे हैं उनकी तस्वीरें खींचने लग रहे हैं. हालांकि यह बात सैफ को अच्छी नहीं लग रही. तीनों की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसमें सैफ तस्वीर खींचने से मना करते नजर आ रहे हैं.

उनका एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

Spotted in London. Saif looks annoyed that they are being clicked in the middle of the road by strangers. #saifalikhan #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bebo #taimur

Advertisement

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

Privacy is the price you pay for fame. Saif Kareena literally getting stalked as they take a stroll with Taimur on London streets. #saifalikhan #kareenakapoorkhan #bebo #kareenakapoor #taimur #london

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

लंदन के लिए रवाना होने से पहले सैफ और करीना ने मुंबई में साथ में एक ऐड भी शूट किया था. इस शूट की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस ऐड की शूटिंग लंदन में भी हुई है.

#kareenakapoorkhan #bebo #saifalikhan #kareenakapoor #airbnb #couplegoals #love #saifeena

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

मिस इंडिया पेजेंट में परफॉर्म करने के लिए करीना दो दिनों के लिए भारत आई हुई हैं. दो दिन बाद वो वापस लंदन चली जाएंगी. जून महीने के अंत में करीना, सैफ और तैमूर मुंबई लौटेंगे.

तैमूर की शरारतें, सारा का फिल्म डेब्यू, सैफ ने खोले राज

काम की बात करें तो सैफ अपनी आने वाली वेब सीरीज Sacred Games को लंदन में प्रमोट कर रहे हैं. वहीं, करीना 'वीरे दी वेडिंग' के हिट होने के बाद ब्रेक पर हैं. वो तैमूर के साथ वक्त बिताना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement