scorecardresearch
 

क्या मुंबई से भाग गया सैफ का हमलावर? अब लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद आरोपी. (Screengrab)
सीसीटीवी में कैद आरोपी. (Screengrab)

मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस अब तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का मानना है कि आरोपी ने घटना के तुरंत बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. वह या तो मुंबई से बाहर निकल गया या फिर आसपास के क्षेत्रों में छिपा हो सकता है.

Advertisement

मुंबई पुलिस को संदिग्ध की एक नई तस्वीर मिली है, जो रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज से ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार अपने कपड़े बदल रहा है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी क्राइम वेब सीरीज या फिल्म से प्रभावित हो सकता है. घटना के बाद से पुलिस को आरोपी की हरकतें किसी पेशेवर अपराधी जैसी नहीं लग रही हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में आरोपी की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है. न ही उसके परिवार या दोस्तों के बारे में कोई जानकारी जुटाई जा सकी है. पुलिस को इस मामले में तकनीकी नेटवर्क से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. पुलिस अपने स्तर से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

आरोपी की तलाश में जुटीं 35 पुलिस टीमें

Advertisement

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की कुल 35 टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं. पुलिस ने मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों और एक्सप्रेस ट्रेनों स्टॉपेज पर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस यह भी देख रही है कि क्या आरोपी किसी दूसरे स्टेट में तो नहीं निकल गया.

यह भी पढ़ें: सैफ पर हमला करने वाले को ढूंढ रहीं 35 टीमें, करीना का बयान दर्ज... रहस्यमय 70 मिनट के राज से कब उठेगा पर्दा

12 जनवरी को वर्सोवा क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में आरोपी शाहिद का CCTV फुटेज सामने आया है. भले ही सैफ अली खान पर हमले से जुड़े सीधे सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने शाहिद को क्लीन चिट नहीं दी है. पुलिस अब वर्सोवा की सोसायटी और आसपास के इलाकों के CCTV की भी जांच कर रही है. खासतौर पर उन वीडियो पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें सैफ की बिल्डिंग के CCTV में दिखने वाले व्यक्ति की कद-काठी से मेल खाता हुआ कोई व्यक्ति दिख रहा हो.

सैफ और करीना के स्टाफ से पूछताछ

मुंबई पुलिस की टीम ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए हैं, साथ ही सैफ के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 40-50 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें से ज्यादातर सैफ के परिचित बताए जा रहे हैं.

Advertisement
क्या मुंबई से भाग गया सैफ का हमलावर? अब लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
लीलावती अस्पताल मुंबई, जहां इलाज के लिए पहुंचे थे सैफ अली खान.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले में सैफ के किसी स्टाफ का हाथ तो नहीं है. मुंबई पुलिस 48 घंटे के बाद भी आरोपी तक पहुंचने में असफल है. अब पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के CCTV फुटेज की जांच कर रही हैं.

पुलिस का कहना है कि आरोपी चकमा देने के मकसद से बार-बार अपने कपड़े बदल रहा है. यह बात जांच में सामने आई है कि आरोपी हमले के बाद से पूरी तरह छिप गया है. पुलिस का यह भी मानना है कि आरोपी की हरकतें किसी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं. वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भरोसा दिलाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. पुलिस ने मामले में तेजी से काम किया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement