scorecardresearch
 

सैफ फंसे मुश्किल में, बिना इजाजत शूटिंग करने पर BMC ने लगाया जुर्माना

एक्टर सैफ अली खान पर बिना इजाजत शूटिंग करने के आरोप में बीएमसी ने जुर्माना लगाया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

एक्टर सैफ अली खान पर बिना इजाजत शूटिंग करने के आरोप में बीएमसी ने जुर्माना लगाया है. दरअसल सैफ दो दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'बाजार' की शूटिंग सेंट जेवियर्स ग्राउंड पर कर रहे थे. बीएमसी का कहना है कि वो ग्राउंड उनका है और शूटिंग करने के लिए उनसे इजाजत नहीं ली गई.

शुक्रवार को बीएमसी ने सैफ को लोकेशन से उनका वैनिटी वैन और दूसरे सामान हटाने का फरमान सुना दिया. बता दें कि बीएमसी ने कुछ दिनों पहले ही ऋषि कपूर को भी बिना इजाजत पेड़ काटने का दोषी मानते हुए नोटिस थमा दिया था.

ऋषि कपूर के खि‍लाफ हुई FIR, BMC ने दिया था नोटिस

लगता है सैफ का समय अच्छा नहीं चल रहा. साल की शुरुआत में उनकी फिल्म 'रंगून' आई थी, जो बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिलहाल सैफ के पास 'शेफ' और 'बाजार' दो फिल्में हैं. सैफ हाल ही में लंदन से 'शेफ' की शूटिंग कर के वापस लौटे हैं.

Advertisement

घर में कंस्ट्रक्शन के लिए ऋषि कपूर ने काटे 6 पेड़, BMC ने भेजा नोटिस

इसी साल मई में सैफ की फिल्म 'बाजार' का पहला पोस्टर भी लॉन्च किया गया. इस फिल्म की कहानी 'वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' फिल्म पर आधारित है. प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement