सैफ अली खान की अगली फिल्म हैप्पी ऐंडिंग काफी मसाला समेटे हुए है और फिल्म में छोटे नवाब भी काफी मजेदार काम करते नजर आएंगे. फिल्म में अपने बातूनी और हाजिरजवाब कैरेक्टर के लिए उनकी काफी तारीफ पहले से हो रही है और उन्होंने सेट पर ऐसा समां बांधे रखा कि किसी को लगा ही नहीं वहां शूटिंग हो रही है.फुर्सत के पलों में नजर आए सैफ अली और बेगम करीना
फिल्म को कैलिफोर्निया की कई लोकेशंस पर शूट किया गया है. शूटिंग के दौरान कई ऐसे भी मौके आते थे कि उन्हें शूटिंग वाली ही जगह पर कपड़े चेंज करने पड़ते थे. सैफ ने भी वैनिटी वैन पर जाने और कपड़े बदलकर लोकेशन पर पहुंचने के झंझट से बचने के लिए ऑन लोकेशन ही कपड़े चेंज कर लिए.चुनाव आयोग से सैफ और करीना को नोटिस
फिल्म के डायरेक्टर राज कहते हैं, 'सैफ शूटिंग स्पॉट पर चेंज करने में इतने सहज नजर आते थे कि उन्हें कपड़े बदलते और उनकी उतरी पैंट देखना तो वहां आम बात ही हो गई थी'.