scorecardresearch
 

बेहद खास रहा सैफ अली खान का बर्थडे, फैमिली संग यूं किया सेलिब्रेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे इंग्लैंड में सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनके साथ उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटा तैमूर अली खान साथ रहे.

Advertisement
X
करीना कपूर और केक काटते सैफ अली खान
करीना कपूर और केक काटते सैफ अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे इंग्लैंड में सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनके साथ उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटा तैमूर अली खान साथ रहे. फिलहाल उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की इस तस्वीर में सैफ, करीना के साथ अपना बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर उनके सिंपल सेलिब्रेशन की ओर ही इशारा कर रही है.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन पर उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. इसमें वे, करीना और तैमूर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. उनकी इस खूबसूरत तस्वीर को करीना कपूर के फैन अकाउंट पर शेयर किया गया था.

View this post on Instagram

#happybirthdaysaifalikhan 💗 the amazing husband and dad , the most supporter for our idole✨ we love uuuu saifuu🧁🍭 • نتمنى عيد ميلاد سعيد لزوج بنتنا و الأب الرائع ، الداعم الأول لها و دوما بجنب ايدولتنا ✨ لوف يو سيفو 🧁🍭 - أفضل فيلم تحبوه لسيف ؟🤩 What’s ur fav movie of saifu ?🤩

Advertisement

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareena.arabfc) on

कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि वे इंग्लैंड के विंडसर में अपना जन्मदिन मनाएंगे. डीएनए से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "हम इंग्लैंड के विंडसर में स्थित एक पुराने कंट्री होम में रह रहे हैं. मुझे लगा था वो भूतिया घर है, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता."

"वो घर बहुत अच्छा है और वहां हम 6 लोग अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं. हम साथ खाना बनाते हैं और साथ खाते हैं. मैं अपना जन्मदिन दोस्तों संग डिनर करके मनाऊंगा."

View this post on Instagram

Happy Birthday Saif!❤💫

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareena.kapoor.official) on

बता दें कि सैफ पिछले कुछ दिनों से करीना और तैमूर के साथ लंदन में ही मौजूद हैं. दोनों एक्टर्स लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हैं. हाल ही में सैक्रेड गेम्स सीजन 2 की स्ट्रीमिंग की गई जिसमें सैफ अहम भूमिका में हैं. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान का टीजर भी जारी हो चुका है. इस फिल्म में सैफ एक नागा साधू के लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement