scorecardresearch
 

सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वजह से नहीं टली सैक्रेड गेम्स 2 की र‍िलीज डेट, सामने आई वजह

सैक्रेड गेम्स की सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन सैक्रेड गेम्स 2 के स्टार्स सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी के ब‍िजी शेड्यूल की वजह से नए सीजन में देरी हो रही है. सैफ अली खान ने बताया इस खबर का सच.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

सैक्रेड गेम्स की सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक नए सीजन की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है.लेकिन सैक्रेड गेम्स 2 के स्टार्स सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी के ब‍िजी शेड्यूल की वजह से नए सीजन में देरी हो रही है. इस र‍िपोर्ट पर सैफ अली खान का बयान सामने आया है.

सैफ अली खान ने कहा, 'ये सच है कि मैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों ही इन द‍िनों दूसरे प्रोजेक्ट्स में ब‍िजी हैं. इसका मतलब से नहीं है कि हम अपने वर्क कमिटमेंट को भूल जाएं. हम ब‍िजी जरूर हैं लेकिन अपने कमिटमेंट को पूरा किया है.'

डेक्कन क्रोन‍िकल को सैक्रेड गेम्स के एक स्टार ने ब‍िना नाम के खुलासा किए ही सीजन के र‍िलीज में देरी की वजह बताई. स्टार ने अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर कहा, सैफ और नवाज दोनों क पार्ट की पूरी शूट‍िंग डायरेक्टर नीरज और अनुराग कश्यप कर चके हैं. दोनों स्टार्स ने अपना काम वक्त रहते पूरा किया. नए सीजन में देरी नेटफ्ल‍िक्स की तरफ से किसी कारण हो सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Rakkha kya hai is sheher mein bachane ke liye?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

Iss khel ka asli baap kaun?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

बता दें र‍िपोर्ट्स आई थीं कि सैफ अली खान, नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की डेट्स का इश्यू है, ऐसे में नए सीजन की र‍िलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है. सैक्रेड गेम्स 2 का इन द‍िनों जबरदस्त बज बना हुआ है. पिछले दिनों फादर्स डे के मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया था, वीड‍ियो में नवाज अपने सैक्रेड गेम्स के किरदार गणेश गायतोंडे के अंदाज में फादर्स डे की बधाई देते नजर आए. उन्होंने कहा, "तीन बाप हैं मेरे. पहले ने डर दिया. दूसरे ने डेयरिंग और तीसरा जिसको सबसे ज्यादा प्यार किया उसने धोखा. तीनों बाप को अपुन एक ही चीज़ बोलने का है, हैप्पी फादर्स डे."

Advertisement
Advertisement