बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान एक बार फिर से डिजिटल स्पेस में वापसी करने के लिए तैयार है. सैक्रेड गेम्स सीजन 1 के जरिए धमाल मचाने के बाद अब वह सीजन 2 में एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगे. सीरीज में उनका किरदार इंस्पेक्टर सरताज सिंह का है. नेटफ्लिक्स की इस चर्चित सीरीज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. हालांकि ऐसा लगता है कि सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और उनकी बेटी सारा अली खान ने अब तक ये सीरीज नहीं देखी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान ने बताया, "मुझे शक है कि उन दोनों में से किसी ने भी ये शो उस तरह देखा है जैसे ऑडियंस ने देखा है. मुझे फीडबैक मिला है कि लोगों ने बहुत दिल से इस सीजन को देखा है और कुछ ने तो इसे दोबारा भी देखा, उन्हें ये बहुत पसंद आया. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि घर पर किसी ने इसे देखा है, क्योंकि उनमें से किसी से भी मुझे कोई फीडबैक नहीं मिला."
सैफ ने कहा, "कोई बात नहीं. हमने ये सीरीज उन्हें दिखाने के लिए नहीं बनाई थी, ऑडियंस को दिखाने के लिए बनाई थी. मुझे खुशी है कि पहला सीजन बहुत अच्छा चला है और मुझे पता है कि दूसरा सीजन पहले से कहीं ज्यादा दमदार है." बता दें कि सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जहां तक सैफ अली खान के बड़े पर्दे के वर्क फ्रंट का सवाल है तो कई फिल्में कतार में हैं.
सैफ फिल्म लाल कप्तान और जवानी जानेमन में काम करते नजर आएंगे. सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान पिछले दो सालों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अनाउंस की थी. नवदीप सिंह निर्देशित फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर थी. मगर अब लगता है कि मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट को खिसकाना पड़ेगा और इसका कारण अगस्त और सितंबर में रिलीज हो रही कई फिल्में हैं.