लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'शेफ' इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी.
इससे पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी तय हुई थी. बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' की इंडियन कॉपी है.
तैमूर ने लगाई लिपस्टिक, सोशल मीडिया पर PHOTO VIRAL
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी किया है जिसमें सैफ किचन में खाना बनाते नजर आ रहे है. हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' की कहानी एक ऐसे शेफ की है जो एक जाने माने रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़कर अपने फूड ट्रक की शुरुआत करता है.
#Chef, produced by TSeries and Abundantia and directed by Raja Krishna Menon, to release on 6 Oct 2017... Stars Saif Ali Khan. pic.twitter.com/QGk3KrebjR
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2017
बिकिनी में दिखीं सैफ की बेटी सारा, ये किसके साथ दे रही हैं पोज
फिर उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते है. इस फिल्म में फेवरु, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सोफिया वर्गारा और स्कारलेट जोहानसन मेन रोल में थे. इसकी इंडियन कॉपी के लिए सैफ अली खान ने हॉलीवुड एक्टर जॉन फेवरु की तरह ही ट्रेनिंग ले रहे है.
ट्रिपल तलाक के खिलाफ सैफ, बोले- कानूनन हुआ अमृता से अलग
इस फिल्म की शूटिंग केरल, राजस्थान और गोवा में होगी.फिल्म में तेलुगु एक्ट्रेस पद्मप्रिया भी नजर आएंगी. डायरेक्टर राजा कृष्णन और सैफ अली खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 अक्टूबर को फैंस के बीच होगी.