scorecardresearch
 

सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन आएगी

जवानी जानेमन को सैफ अली खान को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म के सैफ के नए बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के तहत बनाई जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं.

Advertisement
X
फिल्म जवानी जानेमन
फिल्म जवानी जानेमन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लाल कप्तान में नजर आए थे, हालांकि फिल्म से उन्हें निराशा हाथ लगी थी. इसके बाद वह कई फिल्मों काम कर रहे हैं. इसमें आमिर खान के साथ विक्रम वेदा और तांडव शामिल हैं. अभी बात करते हैं सैफ की फिल्म जवानी जानेमन के बारे में.

दरअसल सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी गई है. यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु और पूजा बेदी की बेटी अलइया नजर आएंगी.

फिल्म जवानी जानेमन से अलइया बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ फिल्म में एक्सीडेंटल पिता के किरदार में नजर आएंगे. अलइया ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर जवानी जानेमन की कास्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मैंने सेट पर बहुत सारी चीजें सीखी हैं, जब मैं ऐसे स्टार्स के साथ काम कर रही थी तो ये हमारे लिए बहुता स्पेशल था.

Advertisement

जवानी जानेमन को सैफ अली खान को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म के सैफ के नए बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के तहत बनाई जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं.

View this post on Instagram

I get to learn so much on set every single day when I’m working with such incredibly talented people! Soooooooo grateful and sooooooo excited for #JawaaniJaaneman ♥️ @nitinrkakkar @tabutiful #SaifAliKhan #JawaaniJaaneman #saifalikhan #alaiaf #blackknightfilms #northernlightsfilms @pooja_ent @nitinrkakkar @jayshewakramani @jackkybhagnani @akshaipuri @honeybhagnani

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

विक्रम वेदा में किस किरदार में नजर आएंगे आमिर खान?

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने के बाद तमिल फिल्म विक्रम वेदा की शूटिंग करेंगे. आमिर खान विक्रम वेदा में खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. फिल्म का रीमेक मूल निर्देशकों द्वारा ही बनाया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement