सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान पिछले दो सालों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अनाउंस की थी. नवदीप सिंह निर्देशित फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर थी. मगर अब लगता है कि मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट को खिसकाना पड़ेगा और इसका कारण अगस्त और सितंबर में रिलीज हो रही कई फिल्में हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेट्स को लेकर काफी मारामारी है, खासकर अगस्त और सितंबर के महीने में. साहो, मिशन मंगल और बाटला हाउस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होना था. मगर अब साहो ने 30 अगस्त की रिलीज डेट ली है. इसके चलते एक और शिफ्ट आ चुका है.
इससे ये भी संभावना बनी है कि नीतेश तिवारी अपनी फिल्म छिछोरे को 6 सितंबर को रिलीज कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो आनंद एल राय इस टकराव से बचने की कोशिश करना चाहेंगे. क्योंकि उन्हें लाल कप्तान के लिए बहुत ज्यादा स्क्रीन्स मिलने की संभावना कम हो जाएगी.
चूंकि फिल्म का थोड़ा काम बचा हुआ है, ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने ये कदम उठाने का फैसला किया है. एडिटिंग टेबल पर मेकर्स को एहसास हुआ कि फिल्म का कुछ हिस्सा शूट किया जा सकता है. लेकिन सैफ फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रहे हैं और वे अगस्त के दूसरे हफ्ते के बाद ही भारत लौट पाएंगे. जिसके बाद वे फिल्म के बचे हिस्से की शूटिंग कर पाएंगे.
View this post on Instagram
पोस्ट प्रोडक्शन में फिल्म लाल कप्तान को मेकर्स ने काफी बेहतर पाया है. इसलिए वे फिल्म को पुश करने के लिए तैयार हैं. लेकिन क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है. लाल कप्तान में सैफ के लुक को देखकर कई फैंस की भी इस फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान फिलहाल नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ, पूजा बेदी की बेटी के पिता के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आने वाले हैं.