scorecardresearch
 

लाल कप्तान का टीजर आउट, अघोरी लुक में ऐसे नजर आए सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान को लेकर बीटाउन में चर्चा है. सैफ के 49वें बर्थडे पर फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने फिल्म का टीजर जारी किया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान को लेकर बीटाउन में चर्चा है. सैफ के 49वें बर्थडे पर फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने फिल्म का टीजर जारी किया है. फिल्म में सैफ के फर्स्ट लुक ने जिस तरह लोगों को उत्सुक किया था, उससे दोगुनी उत्सुकता फिल्म के टीजर में सैफ के किरदार को देखने के बाद हो सकता है.

दरअसल, सेक्रेड गेम्स में अपने डिसेंट लुक के बिल्कुल अपोजिट फिल्म लाल कप्तान में सैफ एक नागा साधु के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म के टाइटल की तरह ही फिल्म का टीजर भी लाल बैकग्राउंड में है. इसमें सैफ कहते हैं, "हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा."

फिलहाल टीजर में सैफ अली खान का यह डायलॉग यही बता रहा है कि फिल्म दशहरा पर रिलीज होगी.

Advertisement

टीजर में सैफ के लुक की बात करें तो आग के पास नागा साधु के लुक में बैठे सैफ अली खान किसी अघोरी से कम नहीं लग रहे हैं. अपने किरदार को जस्टिफाई करते हुए वे अपने चेहरे पर भभूत मलते नजर आए.

सर पर भगवा रंग का कपड़ा, माथे पर तिलक, काजल-सूरमा लगाई आंखें, लंबी दाढ़ी कुछ ऐसा है सैफ का नागा साधु वाला लुक. इस फिल्म को नवदीप सिंह के निर्देशन में बनाया गया है. वहीं फिल्म को आनंद एल राय और सुनील लुल्ला ने प्रोड्यूस किया है.

View this post on Instagram

#sacred_games

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, "मैंने इस रोले के लिए अपने कानों में छेद करवाए, जिसके लिए मैं बहुत चिंतित था. मेरे बाल बहुत बढ़ गए हैं. और इनके साथ गर्मी में राजस्थान में शूटिंग करना मेरे लिए परेशानी भरा था. कभी कभी मुझे अपने बाल और मेकअप के लिए 40 मिनट से 2 घंटे तक लग जाते थे."

उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी हिंट देते हुए कहा, "लाल कप्तान में उन्होंने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया है जो दिल से जानवर है, जंगली की तरह."

Advertisement

View this post on Instagram

Happiest birthday Abba 🎁 🎂 🍰 I love you so much ❤️🤗👨‍👧‍👦🐣🐥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बता दें कि सैफ आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इस फोटो में सैफ के साथ उनके तीनों बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement