सैफ अली खान और गोविंदा की नई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में कल्कि कोचलीन, इलियाना डिक्रूज, गोविंदा और छोटे नवाब सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म में सैफ अली खान हॉलीवुड फिल्मों के लेखक बने हैं. नए पोस्टर में सैफ काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. फिल्म को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 नवंबर 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गोविंदा काफी दिनों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. गोविंदा 'हैप्पी एंडिंग' के अलावा फिल्म 'किल दिल' में भी नजर आएंगे.