इब्राहिम खान पटौदी अभी सिर्फ 18 साल के हैं और वह अपने पिता सैफ अली खान की हूबहू कॉपी लगते हैं. उनके पिता की तस्वीरों के साथ कोलाज की गईं उनकी तमाम पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं. तस्वीरों को अगर आप देखेंगे तो इब्राहिम ठीक वैसे ही लगते हैं जैसे उनके पिता लगा करते थे. अब उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.
तस्वीरों पर यूजर्स ने तमाम तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "दोनों का डीएनए मिलाने की जरूरत ही नहीं है." एक अन्य यूजर ने दोनों को कार्बन कॉपी कहा है. दूसरे यूजर ने लिखा. दोनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी हैं. लोगों ने सैफ और इब्राहिम के लिए सेम टु सेम दिखने और 100 परसेंट कॉपी होने जैसी तमाम बातें कमेंट बॉक्स में लिखी हैं.
क्या एक्टिंग की दुनिया में आएंगे इब्राहिम?
बढ़ते वक्त के साथ सैफ अली खान फिल्मों में कम सक्रिय हो रहे हैं वहीं फैन्स उनके बेटे के सिनेमा में डेब्यू करने को लेकर सवाल करने लगे हैं. इब्राहिम क्योंकि एक स्टारकिड हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी ज्यादा है. उनके नाम पर सोशल मीडिया पर पेज बने हुए हैं और लोग उन्हें फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं. इब्राहिम के डेब्यू के बारे में सैफ ने कहा था कि वह एक्टिंग करना चाहता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मालूम हो कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने पिछले दिनों फिल्म द लॉयन किंग सिंबा से अपना वॉयस ओवर डेब्यू किया था. इस फिल्म में आर्यन ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज डब की थी. लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा रहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.