scorecardresearch
 

फिल्म 'फैंटम' पर दर्शकों के रिस्पॉन्स से खुश हैं सैफ

बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स से सैफ और उनकी टीम खुश है. सैफ ने बताया कि वह और 'फैंटम' की पूरी टीम खुश हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'फैंटम' में सैफ अली खान
फिल्म 'फैंटम' में सैफ अली खान

बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स से सैफ और उनकी टीम खुश है. सैफ ने बताया कि वह और 'फैंटम' की पूरी टीम खुश हैं.

Advertisement

सैफ ने कहा, 'जिस तरह की फिल्म है...अच्छी है. हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उससे हम खुश हैं. उन्होंने बताया, ''एजेंट विनोद' की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ रूपये, 'रेस' की पहले दिन की कमाई 14 करोड़ रूपये, 'हैप्पी एंडिंग' की 4 करोड़ रूपये, 'हमशकल्स' की 12 करोड़ रूपये और 'बुलेट राजा' की कमाई 6 करोड़ रूपये रही थी. एक पूरी कड़ी है.

फिल्म की 'फैंटम' कहानी 26/11 मुंबई हमले पर बेस्ड है जिसमें एक आर्मी ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जो इस हमले के कथित जिम्मेदार हाफिज सईद को ढूंढकर मारता है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement