हाल ही में सैफ अली खान और शाहरुख के बीच झगड़े की खबरें आईं थी, जिसमें लिखा गया था कि दोनों स्टार्स के बीच झगड़ा हो गया है इसलिए सैफ ने शाहरुख के साथ कभी काम ना करने की बात कही है. लेकिन इन सब खबरों को बेबुनियाद बताया है.एक दूसरे के हो गए सैफ और करीना
सैफ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके और शाहरुख के झगड़े से संबंधित जो भी खबरें हैं वे सब बेबुनियाद हैं. इसके अलावा हाल ही में आईं खबरों के अनुसार 44 साल के सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी बड़े स्टार की फिल्म में दूसरे लीड एक्टर बनने की बजाय अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में लीड रोल निभाना पसंद करेंगे. आखिर सैफ अली खान ने क्यों उतारी पैंट?
'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आने वाले सैफ ने यह भी कहा है कि, 'मैंने जब कभी शाहरुख के साथ काम किया, मुझे अच्छा लगा. फिर चाहे वह उनके साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड की मेजबानी हो, 'कल हो ना हो' फिल्म हो या फिर टेम्पटेशन्स टूर हो..वह एक दिलचस्प इंसान हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख और मेरे बारे में आ रही खबरों से निराश हूं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. सैफ अली खान बने 'नवाब' सैफ अली खान