scorecardresearch
 

शाहरुख के साथ झगड़े की खबर को लेकर सैफ अली खान नाराज

हाल ही में सैफ अली खान और शाहरुख के बीच झगड़े की खबरें आईं थी. लेकिन सैफ ने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया है.

Advertisement
X
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

हाल ही में सैफ अली खान और शाहरुख के बीच झगड़े की खबरें आईं थी, जिसमें लिखा गया था कि दोनों स्‍टार्स के बीच झगड़ा हो गया है इसलिए सैफ ने शाहरुख के साथ कभी काम ना करने की बात कही है. लेकिन इन सब खबरों को बेबुनियाद बताया है.एक दूसरे के हो गए सैफ और करीना

Advertisement

सैफ ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उनके और शाहरुख के झगड़े से संबंधित जो भी खबरें हैं वे सब बेबुनियाद हैं. इसके अलावा हाल ही में आईं खबरों के अनुसार 44 साल के सैफ अली खान ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह किसी बड़े स्‍टार की फिल्म में दूसरे लीड एक्‍टर बनने की बजाय अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में लीड रोल निभाना पसंद करेंगे. आखिर सैफ अली खान ने क्‍यों उतारी पैंट?

'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आने वाले सैफ ने यह भी कहा है कि, 'मैंने जब कभी शाहरुख के साथ काम किया, मुझे अच्छा लगा. फिर चाहे वह उनके साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड की मेजबानी हो, 'कल हो ना हो' फिल्म हो या फिर टेम्पटेशन्स टूर हो..वह एक दिलचस्प इंसान हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख और मेरे बारे में आ रही खबरों से निराश हूं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. सैफ अली खान बने 'नवाब' सैफ अली खान

Advertisement
Advertisement