scorecardresearch
 

सैफ के झगड़े के मामले में करीना-करिश्मा ने नहीं दिया था बयान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी की संलिप्तता वाले साल 2012 के एक झगड़े ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब यह बात सामने आई है कि अदाकारा करीना और करिश्मा कपूर ने पुलिस के सामने बयान नहीं दिया था जबकि शहर के एक प्रमुख होटल में हुई इस घटना के समय वे मौजूद थीं.

Advertisement
X
saif Ali Khan
saif Ali Khan

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी की संलिप्तता वाले साल 2012 के एक झगड़े ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब यह बात सामने आई है कि अदाकारा करीना और करिश्मा कपूर ने पुलिस के सामने बयान नहीं दिया था जबकि शहर के एक प्रमुख होटल में हुई इस घटना के समय वे मौजूद थीं.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सैफ के झगड़े के मामले में करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा के बयान दर्ज नहीं किए गए थे. हमने मौके पर मौजूद इन दोनों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे घटना के बारे में अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आईं.’

उन्होंने बताया, ‘इसलिए दिसंबर 2012 में दाखिल की गई चार्जशीट में कपूर बहनों का बयान नहीं है.’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण क्षेत्र) कृष्ण प्रकाश ने आज कहा कि मुझे पता चला कि दोनों बहनें पुलिस के समक्ष बयान देने की इच्छुक नहीं हैं. दोनों प्रमुख गवाह नहीं थी और इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं किए गए.

गौरतलब है कि सैफ ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित एक होटल में दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी इकबाल मीर शर्मा और उसके ससुर के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. 10 महीने बाद पुलिस ने फिल्म स्टार और उनके दो दोस्तों शकील लदाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. घटना के वक्त 44 साल के सैफ अपनी पत्नी करीना, करिश्मा, पारिवारिक मित्र मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्तों के साथ थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शर्मा ने जब अभिनेता और उनके मित्रों की बातों का विरोध किया तब सैफ ने उन्हें कथित तौर पर धमकी दी और फिर शर्मा की नाक पर घूंसा जड़ दिया. एनआरआई कारोबारी ने सैफ और उनके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल पर हमला करने का भी आरोप लगाया है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement