शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट स्टारर 'रंगून' की बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है. 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 6.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, 'रंगून की निराशाजनक शुरुआत. पहले दिन फिल्म ने कमाए 6.07 करोड़ रुपये.'
#Rangoon has a dismal start... Fri ₹ 6.07 cr. India biz... Will need to show massive growth on Sat + Sun to sustain and survive.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2017
शुक्रवार को भारत के कई जगहों पर महाशिवरात्रि की छुट्टी भी थी. इसके बावजूद फिल्म पहले दिन कुछ अच्छा कर पाने में सफल नहीं हो पाई.
Film Review: दमदार अभिनय पर टिकी लड़खड़ाती कहानी 'रंगून'
फिल्म को भारत में लगभग 1800 स्क्रीन्स मिले हैं. 40 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.
Film Review: देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती 'रंगून'
फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है लेकिन फिल्म को मिक्सड रिव्यू ही मिले हैं. यह फिल्म रुसी बिलमोरिया (सैफ अली खान), मिस जूलिया (कंगना रनोट) और नवाब मलिक (शाहिद कपूर) के बीच के लव ट्रायंगल पर बनी है.