बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान हाल ही में एक रोका सेरेमनी में शरीक होने पहुंचे थे, जिसके दौरान खींची गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये रोका सेरेमनी करीना कपूर खान के कजिन ब्रदर अरमान जैन की थी, जिसके लिए करीना एयपोर्ट पर तैयार होकर रोका सेरेमनी में पहुंची थीं. तस्वीरों के बाद अब इस फंक्शन से निकलने के वक्त का सैफ-करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर खान फंक्शन से बाहर आते नजर आ रहे हैं. सैफ-करीना को साथ में बाहर आते देख कर एक फोटोग्राफर दोनों को रुककर पोज देने के लिए कहता है. सैफ के रुकने पर फोटोग्राफर उनसे कहता है कि नवाब साब एक कदम आगे आ जाइए. इस पर सैफ कहते हैं, "आपको पहली बार देख रहा हूं भाईसाब, कहां से आए हैं आप?"
जवाब में फोटोग्राफर अपना परिचय देता है कि मैं मनोज हूं सर, मनोज स्लिटवाला. मैंने कई बार आपका फोटोशूट किया है. इतनी देर में करीना फोटोग्राफर को पहचान लेती हैं और कहती हैं कि ये हमेशा ही मौजूद होते हैं. सैफ अली खान फोटोग्राफर से हाथ मिलाते हैं और उनके उच्चारण पर मजे लेते हुए कहते हैं, "मनोज श्टील वाला, लवली."
View this post on Instagram
गुड न्यूज में नजर आएंगी करीना कपूर
इसके बाद सैफ अली खान और करीना कपूर खान मेन गेट पर आ जाते हैं और गाड़ी के लिए इधर-उधर देखते हुए बॉडीगार्ड से कहते हैं कि अपनी गाड़ी कहां है भाई? इस पर बॉडीगार्ड कहता है कि आ रही है सर. इसके बाद सैफ वहां खड़े लोगों से बातचीत करने लगते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म गुड न्यूज में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आने वाले है. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.