scorecardresearch
 

सैफ-करीना के बेटे तैमूर की रॉयल नर्सरी तैयार, तस्वीरें लीक

करीना और सैफ के बेटे तैमूर के लिए घर में रॉयल नर्सरी तैयार की गई है. इस नर्सरी की तस्वीरें लीक हो गई हैं. देखें कैसी है ये रॉयल नर्सरी...

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मंगलवाह सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. सैफ अली खान और करीना का बेटा पैदा होते ही उसका नाम सोशल मीडिया पर छा गया. इस स्टार जोड़ी ने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है.

करीना कपूर और सैफ अली खान नन्हे मेहमान तैमूर के इस दुनिया में आने के पहले से ही काफी एक्साइटिड थे. सैफ अपने बेटे के लिए बहुत महंगे तोहफे खरीदते हुए नजर आए थे. आपको बता दें कि पटौदी खानदान के इस नवाब के लिए बहुत रॉयल ट्रीटमेंट तैयार किए गए हैं.

नन्हें तैमूर के लिए रॉयल नर्सरी तैयारी की गई है. इस नर्सरी को रिताक्षी अरोड़ा ने डिजाइन किया है. बच्चे का पूरा ध्यान रखते हुए दीवारों का रंग लाइट रखा गया है. इसके साथ ही सफेद रंग का कॉट भी तैयार किया है.

Advertisement

ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.

आपको बता दें कि तैमूर के जन्म से पहले ही दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर से सैफ ने एक प्रैम फाइनल की. इस प्रैम की कीमत 30,000 रुपये है. इस प्रैम के साथ मैचिंग एक्सेसरीज भी खरीदी थी.

तैमूर की नर्सरी की तैयारी सैफ और करीना ने तब से शुरू कर दी थी जब से करीना ने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी. अपनी लंदन की ट्रिप में सैफ वहां के एक मशहूर स्टोर में शॉपिंग करते दिखे थे. दोनों ने नर्सरी को डिजाइन करने के लिए एक इंटरनेशनल डिजाइनर को भी हायर किया था.

Advertisement
Advertisement