सैफ अली खान आने वाली फिल्म 'हमशकल्स' में अपने ससुर और गुजरे जमाने के अभिनेता रणधीर कपूर की नकल करते नजर आएंगे.
फिल्म प्रोड्यूसरों की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि फिल्म में रितेश देशमुख और राम कपूर ने अपनी भूमिकाओं में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और कुछ अन्य कलाकारों की नकल की है. इसके मुताबिक, फिल्म के एक सीन में सैफ ने रणधीर कपूर की तरह हाव-भाव बनाकर एक्टिंग की है.
साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिपासा बसु, तमन्ना और ऐशा गुप्ता भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है.