scorecardresearch
 

लाल कप्तान का नया लुक रिलीज, घायल आंख के साथ नजर आए सैफ अली खान

सेक्रेड गेम्स में सिख किरदार के रूप में प्रशंसा बटोरने के बाद सैफ अली खान अब नागा बाबा के रोल में अपने आपको सुर्खियों में लाने में कामयाब रहे हैं. सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान में नागा साधु का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म लाल कप्तान के कुछ ट्रेलर रिलीज हुए हैं जिनमें सैफ काफी खतरनाक लुक में हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

सैफ अली खान पिछले कुछ समय से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे सेक्रेड गेम्स में सिख किरदार के रूप में प्रशंसा बटोरने के बाद अब नागा बाबा के रोल में अपने आपको सुर्खियों में लाने में कामयाब रहे हैं. सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान में नागा साधु का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म लाल कप्तान के कुछ ट्रेलर रिलीज हुए हैं जिनमें सैफ काफी खतरनाक लुक में हैं. अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

View this post on Instagram

Few stills of Saif from Laal Kaptaan while getting ready for his character. #saifalikhan 🔥🔥🔥🔥 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सैफ ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर आपका किरदार ऐसा है, जो आधा जानवर है, जो अपने डायलॉग्स बोलने के लिए गुर्राहट का इस्तेमाल करता है तो उन्हें ऐसे एक्सप्रेशन्स इस्तेमाल करने ही होंगे ताकि वो इस किरदार की रूह के साथ न्याय कर सके, ताकि पता लग सके कि वो किस तरह का इंसान है. ये काफी मुश्किल होता है. मुझे याद है कि मुझे एक साउंड रिकॉर्डिस्ट ने मुझे क्या कहा था. इस फिल्म की शूटिंग के कुछ दिनों बाद उसने मुझे कहा था कि आप इस शख्स की तरह साउंड नहीं कर रहे हैं. सैफ ने उनकी बात पर काफी गौर फरमाया था और अपने आपको इंप्रूव करने की कोशिश की थी.

Advertisement

ये थी फिल्म के डायरेक्टर के लिए चुनौती

वही फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह ने कहा था कि 'मेरी सबसे बड़ी परेशानी थी कि मुझे एक ऐसी फिल्म पर काम करना था जिसमें एक्टर्स को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना था और अपने आपको संवेदनशील स्थ‍िति में डालने के लिए तैयार हो. सैफ ने कैरेक्टर की डिमांड के अनुसार खुद को इस स्थ‍िति में डाला और शानदार रोल निभाया है.'गौरतलब है कि लाल कप्तान 18वीं सदीं के बैकग्राउंड में बनी फिल्म है. इसमें सैफ अली खान ने नागा साधू का रोल प्ले किया है और इसमें जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल ने भी अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement