सैफ अली खान जल्द ही पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सैफ अली खान, अरबाज खान के टॉक शो क्विक हील पिंच में मेहमान बनकर पहुंचे. शो का प्रोमो आ गया है, जहां सैफ अली खान पहली बार फैंस के फनी सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.बता दें कि इस शो में अरबाज सोशल मीडिया पर आए फैंस के उन सवालों को पूछते हैं जो सितारों से जुड़े होते हैं.
लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि अरबाज सबसे पहले सैफ से पूछते आपको नवाब होना कैसा लगता है? सैफ अली खान ने जवाब दिया कि नवाब में तो नहीं, लेकिन कबाब में बहुत इंटरेस्ट है. अरबाज ने सोशल मीडिया पर सैफ को लेकर पूछा गया एक सवाल किया, आप सोनम कपूर की शादी में सिम्पल कुर्ता पहनकर गए? सुनकर सैफ ने बताया, "अरे, वो सोनम की शादी थी, मेरी शादी नहीं थी."
View this post on Instagram
अरबाज ने पूछा कि क्या कभी ऐसा प्रेशर महसूस होता है कि अपने बारे में कोई चीज पढ़ी हो और उसका फौरन रिप्लाई देने का दिल करे. सैफ ने कहा- "हां ऐसा कई बार होता है, लेकिन लोग मुझसे पहले ही हर बात का जवाब दे देते हैं, मुझे बोलने की जरूरत नहीं पड़ती."
View this post on Instagram
बता दें कि अरबाज खान के शो पर करीना कपूर भी नजर आ चुकी हैं. शो के दौरान करीना ने खुद पर बने मीम्स पढ़ें, जिनमें से एक में उन्हें आंटी कहा गया था. इन मीम्स पर प्रतिक्रिया देते हुए करीना ने कहा, "कई लोग सेलेब्रिटीज़ की फीलिंग्स को लेकर बेहद खराब रवैया रखते हैं. मानो एक्टर के तौर पर हमारी कोई फीलिंग्स ही ना हो. हमें सब सहना पड़ता है."