scorecardresearch
 

अरबाज के टॉक शो पर सैफ अली खान बोलें- नवाब होना नहीं, कबाब खाना पसंद

सैफ अली खान जल्द ही पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सैफ अली खान, अरबाज खान के टॉक शो क्विक हील प‍िंच में मेहमान बनकर प‍हुंचे. शो का प्रोमो आ गया है, जहां सैफ अली खान पहली बार फैंस के फनी सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

सैफ अली खान जल्द ही पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सैफ अली खान, अरबाज खान के टॉक शो क्विक हील प‍िंच में मेहमान बनकर प‍हुंचे. शो का प्रोमो आ गया है, जहां सैफ अली खान पहली बार फैंस के फनी सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.बता दें कि इस शो में अरबाज सोशल मीडिया पर आए फैंस के उन सवालों को पूछते हैं जो सितारों से जुड़े होते हैं.

लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में द‍िखाया गया है कि अरबाज सबसे पहले सैफ से पूछते आपको नवाब होना कैसा लगता है? सैफ अली खान ने जवाब द‍िया कि नवाब में तो नहीं, लेकिन कबाब में बहुत इंटरेस्ट है. अरबाज ने सोशल मीड‍िया पर सैफ को लेकर पूछा गया एक सवाल किया, आप सोनम कपूर की शादी में स‍िम्पल कुर्ता पहनकर गए? सुनकर सैफ ने बताया, "अरे, वो सोनम की शादी थी, मेरी शादी नहीं थी."

Advertisement

View this post on Instagram

Happy to share the teaser of this season’s final Pinch. We have with us the suave and classy...Saif Ali Khan! Find out why he is so ‘Digitally Unavailable’ or is he really? @QuPlayTv @quickheal_technologies @venkyschicken @panchshil_realty @hootmumbai @ZEE5 #QuPlayTV #Pinch

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

View this post on Instagram

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

अरबाज ने पूछा कि क्या कभी ऐसा प्रेशर महसूस होता है कि अपने बारे में कोई चीज पढ़ी हो और उसका फौरन र‍िप्लाई देने का द‍िल करे. सैफ ने कहा- "हां ऐसा कई बार होता है, लेकिन लोग मुझसे पहले ही हर बात का जवाब दे देते हैं, मुझे बोलने की जरूरत नहीं पड़ती."

बता दें कि अरबाज खान के शो पर करीना कपूर भी नजर आ चुकी हैं. शो के दौरान करीना ने खुद पर बने मीम्स पढ़ें, ज‍िनमें से एक में उन्हें आंटी कहा गया था. इन मीम्स पर प्रतिक्रिया देते हुए करीना ने कहा, "कई लोग सेलेब्रिटीज़ की फीलिंग्स को लेकर बेहद खराब रवैया रखते हैं. मानो एक्टर के तौर पर हमारी कोई फीलिंग्स ही ना हो. हमें सब सहना पड़ता है."

Advertisement
Advertisement