सैफ अली खान ने हाल में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को देखने के बाद इसकी खूब सराहना की. सैफ ने आमिर को एक अद्भुत एक्टर बताया है. सैफ से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.
दंगल' का मेकिंग वीडियो हुआ रिलीज, लड़कियों की मेहनत देख रह जाएंगे दंग
फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सैफ ने कहा कि यह बेहद अच्छी फिल्म है. मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन फिल्में देखी हैं, यह उनमें से एक है. सैफ ने आगे कहा कि आमिर एक अद्भुत कलाकार हैं. मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए.
दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही
हाल में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर बेटे का जन्म हुआ है. सैफ ने कहा कि करीना अब घर पर हैं. वह पीवीआर नहीं आईं हैं. मैं अपने ड्राइवर और दोस्त जय के साथ फिल्म देखने आया था. हम सबको यह फिल्म बहुत पसंद आई.