scorecardresearch
 

सैफ को उम्मीद नहीं थी बेटी फिल्मों में करेगी काम, करीना की इस बात से इम्प्रेस

सैफ अली खान को उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी सारा अली खान फिल्मों में काम करेंगी. लेकिन अब वो 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
X
सैफ, सारा, करीना
सैफ, सारा, करीना

Advertisement

सैफ अली खान को उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी सारा अली खान फिल्मों में काम करेंगी. लेकिन अब वो 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, 'मैंने सोचा था सारा अपनी पढ़ाई के मुताबिक कोई नार्मल जॉब करेंगीं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में काम करना चुना है.'

सैफ ने कहा, 'मैंने सारा को सलाह दी थी कि वो अपने प्रति ईमानदार रहे. अपनी प्रतिभा का आकलन करें और अपने हुनर के मुताबिक कोई जॉब ढूंढ़े. मैंने उसे हमेशा गाइड किया. मुझे लगा था की वो अपनी स्टडीज़ के हिसाब से अपना प्रोफेशन चुनेगी. क्योंकि वो पढ़ने में काफी अच्छी थी.

अक्षय-सैफ के बेटे आरव और इब्राहिम बॉलीवुड में करना चाहते हैं एंट्री

सैफ ने फिल्मों में आने को लेकर सारा के फैसले का स्वागत किया. कहा, वो शायद पहले से ही फिल्मों में आना चाहती थी. यह प्रोफेशन काफी अलग है और हमें अपने बच्चों के करियर को लेकर फिक्र होती है. इसलिए कि उनकी प्रतिभा बर्बाद न हो और वो अपनी लाइफ में सफल रहें. पत्नी करीना के बारे में सैफ ने कहा, उनमें कई सारी अच्छी आदतें हैं. उनके अंदर अनुशासन है और वो चीजों को अच्छी तरह से हैंडल करना जानती हैं.

Advertisement

एमस्टर्डम में हॉलीडे मना रहे हैं तैमूर, एक और फोटो आई सामने

सैफ अली खान ने बॉलीवुड में करियर में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, ये शानदार रहा और मैंने अपने अंदर काफी सुधार किया है. इससे पहले की फिल्म रंगून और शेफ काफी बढ़िया साबित हुई. इनके किरदार काफी बेहतर थे. सैफ ने कहा, मेरी अगली फिल्म बाजार भी एक कॉमर्शियल फिल्म है. इसमें मेरा रोल काफी खतरनाक है. बता दें कि कुछ ही दिनों में सैफ की फिल्म 'कलाकांडी' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए आएगी. जिसमें उनके साथ अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल और विजय राज भी होंगें.

Advertisement
Advertisement