scorecardresearch
 

तैमूर को लेकर करीना की इस हरकत से परेशान सैफ, जताई ये इच्छा

सैफ अली खान आज बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं और तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इसके बाद भी उन कुछ स्टार्स की फहरिश्त में शामिल हैं जो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं.

Advertisement
X
तैमूर संग सैफ अली खान
तैमूर संग सैफ अली खान

Advertisement

बॉलीवुड के नन्हे नवाब यानी तैमूर अली खान इंटरनेट सेंसेशन हैं. उनकी तस्वीरें हमेशा से ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मगर जब से तैमूर की मां यानी करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है वे तैमूर की रेयर और अनसीन फोटोज शेयर करती हैं. करीना कपूर के इंस्टाग्राम डेब्यू के बाद से प्रशंसकों को तैमूर की कई सारी क्यूट तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान और करीना के बीच में इस बात को लेकर बहस छिड़ी रहती है कि आखिर तैमूर की कौन सी फोटोज पोस्ट होनी चाहिए.

कुछ समय पहले अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बात का जिक्र किया था. सैफ अली खान ने बताया था कि किस तरह से जब करीना कपूर तैमूर की कोई ऐसी फोटो लगा देती हैं जो वो नहीं चाहते तो वे चिल्लाते हैं. जो तैमूर के साथ सैफ की शानदार फोटोज रहती हैं उसे करीना इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती हैं. इस बात का सौफ को बहुत दुख होता है और वे अफसोस जताते हैं कि काश वे भी सोशल मीडिया पर होते.

Advertisement

Bhojpuri Song: साड़ी पहनकर खेसारी लाल यादव ने किया डांस, देखती रह गईं अक्षरा सिंह, Video हुआ Viral

ऐसे बिहू सेलिब्रेट कर रहे मिलिंद सोमन, पत्नी संग की 'एग फाइट'

सैफ कहते हैं कि- तैमूर के साथ मेरी जितनी भी अच्छी फोटोज हैं वो करीना इंस्टा पर पोस्ट कर देती हैं. लगता है मुझे भी अब सोशल मीडिया पर आना पड़ेगा. इसके अलावा कुछ फोटोज जो वो चाहतें हैं कि करीना पोस्ट करें, लो करीना करती ही नहीं. तैमूर के साथ मेरा एक बहुत प्यारा वीडियो है. तैमूर खिड़की साफ कर रहा होता है. इस दौरान मैं उससे पूछता हूं कि क्या कर रहे हो. तो वो कहता है क्लीनिंग. वीडियो बहुत ही प्यारा है. मगर करीना मुझे ये वीडियो नहीं पोस्ट करने देती. वो कहती है कि शायद किसी समय वो इसे बाद में पोस्ट करेगी.

तैमूर की ऐसी फोटोज हैं सैफ को पसंद

जब सैफ से पूछा गया कि वे तैमूर की किस तरह की फोटोज करीना कपूर खान से पोस्ट कराना चाहते हैं. तो सैफ ने कहा कि- मैं चाहता हूं कि किताबें पढ़ते हुए तैमूर की फोटोज पोस्ट करने की जगह अगर करीना उनकी समुद्र किनारे 6 पैक्स ऐब्स दिखाते हुए फोटोज शेयर करेंगी तो उन्हें बहुत खुशी होगी. मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि करीना कपूर खान ने ईस्टर के दिन भी तैमूर और सैफ की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement