scorecardresearch
 

#MeToo पर बोले सैफ, किसी की हिम्मत नहीं जो मेरे घरवालों से करे दुर्व्यवहार

नाना पर तनुश्री के आरोपों के बाद भारत में मीटू एक अभियान का रूप ले चुका है. इसके तहत आलोकनाथ, सुभाष घई, विकास बहल, अनु मालिक, कैलाश खेर जैसे कई दिग्गज सितारों के नाम सामने आए हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

इन दिनों बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन ने जोर पकड़ रखा है. कई नामी सेलेब्स सवालों के घेरे में हैं. साजिद खान, नाना पाटेकर आलोक नाथ, विकास बहल और सुभाष घई जैसे बड़े और लोकप्रिय नाम मीटू में आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब तक तमाम सेलेब्स के  #Metoo अभियान पर रिएक्शन आए हैं. अब इस मामले में एक्टर सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

एक इंटरव्यू में इस अभियान पर बोलते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'किसी भी इंसान के अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि वो मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार कर सके.' उन्होंने कहा कि इस समाज में कई तरह के लोग रहते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई मेरे परिवार के साथ गलत व्यवहार करने की हिम्मत करेगा. चाहे मेरी मां हो, बेटी हो या मेरी पत्नी हो..इतनी किसी में हिम्मत नहीं है.

Advertisement

सैफ ने कहा- ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि उनके चारों ओर पूरी सुरक्षा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें उन महिलाओं की रक्षा करनी है, जिनके आस-पास सुरक्षा नहीं है.

बताते चलें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पहले केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं. लेकिन अब केदारनाथ की रिलीज अगले साल होगी. उससे पहले सिम्बा रिलीज हो जाएगी. यानी अब केदारनाथ नहीं सिम्बा सारा की डेब्यू फिल्म होगी.

उनकी मां शर्मिला टेगौर ने 'अराधना', 'मौसम', 'चुपके-चुपके', 'सफर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.

मालूम हो कि जैकी श्रॉफ ने भी मीटू पर अपनी राय रखी थी. जैकी ने कहा था, "इसमें उनके सहयोगियों का नाम आना अफसोसजनक है."

जैकी ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे साथी कलाकार आज आपस में लड़ रहे हैं. वे अपने दामन में लगे दागों पर लोगों के बीच सफाई दे रहे हैं और बाकी लोग इसमें मज़ा ले रहे हैं. लोगों को दूसरों की ज़िदगियों में झांकने में इतनी रुचि क्यों है? यह कितना बुरा है कि आजकल यही हो रहा है.”

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि किसी भी महिला को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए, और जिन पर आरोप लग रहे हैं उनका मजा भी नहीं लेना चाहिए. लोग मजे लेते हैं और फिर हमदर्दी का दिखावा करते हैं. आपको अपने अंदर झांकना चाहिए. देखिए कि आपने क्या किया है."

Advertisement
Advertisement