सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी हैं. सारा की 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और 2 फिल्में पाइपलाइन में हैं. सारा अली खान की केदारनाथ और सिम्बा हिट रही हैं. सारा की तरह उनके भाई इब्राहिम अली खान के भी बॉलीवुड डेब्यू करने का फैंस को इंतजार है.
ETimes से बातचीत में सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की है. सैफ ने कहा- मुझे लगता है अगर इब्राहिम कभी फिल्म करेंगे तो उन्हें अपनी खुद की फिल्म करनी चाहिए और खुद का करियर बिनी किसी दबाव के बनाना चाहिए.
View this post on Instagram
Advertisement
सैफ ने ये भी बताया कि इब्राहिम को कैसी फिल्में करनी चाहिए? एक्टर ने कहा- ''इब्राहिम को सलाम नमस्ते और हम तुम जैसी मूवीज करनी चाहिए. मेरे ख्याल से ओमकारा और परिणीता भी उन्हें सूट करेंगी. लेकिन मुझे नहीं पता कि डेब्यू के लिए इब्राहिम को कैसा रोल लेना चाहिए. वो रेस जैसी मूवी भी हो सकती है. मुझे नहीं पता. मैं सोच नहीं सकता.''
राखी ने रखा करवाचौथ का व्रत, सास ने दिया गाजर का हलवा बनाने का टास्क
सैफ की लाल कप्तान रिलीज
दूसरी तरफ, 18 अक्टूबर को सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा कैमियो रोल में हैं. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, लाल कप्तान पहले दिन 2 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है.