scorecardresearch
 

कंगना रनोट संग इश्क लड़ाएंगे सैफ अली खान

'तलाश' की निर्देशक रीमा कागती की अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे सैफ अली खान और कंगना रनोट.

Advertisement
X
पहली बार साथ काम कर रहे हैं सैफ अली और कंगना रनोट
पहली बार साथ काम कर रहे हैं सैफ अली और कंगना रनोट

पटौदी के नवाब यानी सैफ अली खान जल्द ही बड़े पर्दे पर कंगना रनोट के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे. दोनों 'तलाश' की निर्देशक रीमा कागती की अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को जोया अख्तर ने लिखा है जो रीमा की अच्छी दोस्त भी है.

Advertisement

यह फिल्म आम लव स्टोरी से थोड़ी अलग है. दो शख्स जो एक-दूसरे के ठीक उलट हैं, क्या वो प्यार में पड़ सकते हैं? इस सवाल का जवाब ढूंढेगी ये फिल्म. वैसे रियल लाइफ में कंगना रनोट और सैफ अली खान भी एक-दूसरे से बिल्कुल हटके हैं. जो फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ मेल खाता है.

रीमा कागती की पिछली फिल्म 'तलाश बॉक्स' ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर सकी थी. लेकिन इस बार उम्मीद है कि सैफ-कंगना की लव कैमेस्ट्री डायरेक्टर के लिए गुडलक लेकर आएगी.

Advertisement
Advertisement