scorecardresearch
 

पुलिस में शिकायत नहीं की थी, पर तैमूर का पीछा करने की वजह से पैपराजी से नाराज हैं सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान अपने दो साल के बेटे तैमूर अली खान पर लगातार लोगों की नजर से बेहद परेशान हैं. सैफ के मुताबिक, पैपराजी को बच्चों का पीछा नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
तैमूर संग सैफ अली खान
तैमूर संग सैफ अली खान

Advertisement

एक्टर सैफ अली खान अपने दो साल के बेटे तैमूर अली खान पर लगातार लोगों की नजर से बेहद परेशान हैं. सैफ के मुताबिक, पैपराजी को बच्चों का पीछा नहीं करना चाहिए. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर तैमूर की तस्वीर लिए जाने पर सैफ ने पैपराजी से नाराजगी जाहिर की थी. जब पैपराजी तैमूर की फोटो ले रहे थे तब फ्लैश लाइट की वजह से तैमूर की आखें बंद हो रही थी.

तैमूर को प्लैश से ईश्यू हो रहा था. जिसकी वजह से सैफ पैपराजी से नाराज हो गए थे. उन्होंने गुस्से में पैपराजी से कहा था- "बस करो, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा." आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने सैफ-करीना के घर के बाहर से पैपराजियों की भीड़ को हटाया था. इससे ये साफ था कि पैपराजियों के खिलाफ सैफ ने पुलिस में शिकायत की थी. हालांकि, सैफ ने इस बात से साफ इंकार किया था. उन्होंने ये जरूर कहा कि संभव है कि उनके किसी पड़ोसी ने फोटोग्राफर्स की भीड़ से परेशान होकर शिकायत की हो.

Advertisement

सैफ के अनुसार पैपराजियों की हर वक्त उपस्थिति से उनके जीवन में दखल पड़ता है. और उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया, "कृपया तैमूर का पीछा करना बंद करें, वह कोई स्टार नहीं सिर्फ एक बच्चा है."

View this post on Instagram

Ohh my lifee 😍😍😍. For more follow @taimuralikhan_cutiepie @taimuralikhan_cutiepie #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #saifalikhan #taimuralikhan

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhan_cutiepie) on

तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी जगजाहिर है. फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. तैमूर अली खान के नाम से मार्केट में खिलौने और कुकीज भी आ चुकी हैं. दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement
Advertisement