फिल्म 'डॉली की डोली' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. आपने ट्रेलर में पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा को ही डॉली का दूल्हा बनते देखा होगा. लेकिन अब एक ट्विस्ट सामने आया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सैफ अली खान ने भी फिल्म में एक कैमियो रोल किया है. इस गेस्ट अपीयरेंस में सैफ एक राजस्थानी राजकुमार बने हैं.
'डॉली की डोली' फिल्म की कहानी डॉली यानी सोनम कपूर के इर्द गिर्द बुनी गई है, जिसमें उसके गैंग के चोर उसके लिए अमीर और एलेजिबल लड़का ढूंढते हैं. और फिर शादी की पहली रात ही उन अमीर लड़कों का सब कुछ लूट कर रफूचक्कर हो जाते हैं.
पुलकित सम्राट ने इस फिल्म में एक हरियाणी पुलिसवाले की भूमिका निभाई है. इसके लिए उन्होंने कई वर्कशॉप भी की ताकी वो किरदार की बारीकियां समझ सकें. राजकुमार राव भी पहली बार एक जाट लड़के का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म बतौर डायरेक्टर अभिषेक डोगरा की पहली फिल्म है और इसे दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लेकिन कुछ भी हो, आप मलाइका के आइटम सॉन्ग को इगनोर नहीं कर सकते.