सारा अली खान ने पिछले साल अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वह मेल लीड सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की. इसके बाद उनकी सिम्बा फिल्म रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इंडस्ट्री में सारा की कामयाबी को लेकर पिता सैफ अली खान बहुत खुश है और उन्हें बेटी सारा के काम पर बहुत गर्व हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही सारा पर गर्व था. उनकी मां अमृता ने जिस तरह से सारा को परवरिश दी, इसे लेकर वह बहुत खुश हैं.उन्होंने कहा- ''यह पूरी तरह से सारा का ही अचीवमेंट है. एक पिता के तौर पर मैंने बहुत प्राउड फील किया था कि जब उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और दो साल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया. मुझे बहुत गर्व महसूस होता है जब मैं उन्हें घर पर स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए देखता हूं. वह सभी से बहुत ही अच्छा व्यवहार करती हैं. इसका पूरा क्रेडिट उनकी मां (अमृता सिंह) को जाता है. सारा इंटेलिजेंट हैं और लोगों से अच्छे से बात करती हैं.''
The Almighty knows you're tired, fed up, close to breaking point. But He's given strength within you even when you feel weak. Keep going. pic.twitter.com/VbGHckEaJI
— Sara Ali Khan (@iSaraAliKhan) December 1, 2018
Smiling is always easier than explaining why you're sad. pic.twitter.com/kFGn7O0Dgt
— Sara Ali Khan (@iSaraAliKhan) February 12, 2019
सैफ ने आगे कहा- जब मैंने केदारनाथ में सारा का परफॉर्मेंस देखा तो बहुत इंप्रेस हुआ. मैंने देखा कि वह क्राफ्ट को समझती हैं. यह वह चीज है जिसके बारे में कोई नहीं बताता है. अगर आप फेक है तो यह सब स्क्रीन पर दिख जाता है. सारा को फिल्म की स्टोरी पसंद आई और उन्होंने पूरे दिल से किरदार को निभाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो चर्च है कि सारा इन दिनों कूली नंबर वन के रीमेक साइन की है. इसमें वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी.When you know your value, you don't have to beg people to be in your life, to be friends with you, to spend time with you or to love you. pic.twitter.com/KEjes9ogkC
— Sara Ali Khan (@iSaraAliKhan) February 3, 2019