अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है. साल साल 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट हुई थी. अब लगभग 14 साल बाद इसके सीक्वल का ऐलान हो गया है. यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बंटी और बबली 2 के बनने का ऐलान किया है.
इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर से नजर आएगी. सैफ और रानी 11 साल बाद दोबारा साथ नजर आएंगे. यशराज ने ट्वीट कर लिखा, 'सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपना जादू बंटी और बबली 2 में वापस लेकर आ रहे हैं.
फिल्म में होंगे नए बंटी-बबली
लेकिन इस फिल्म में एक ट्विस्ट भी है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी बतौर जोड़ी इस फिल्म में जरूर नजर आने वाले हैं, लेकिन ये दोनों बंटी और बबली नहीं होंगे. जी हां, इस फिल्म में नए बंटी और बबली को दिखाया जाएगा. यशराज ने गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी के नाम का ऐलान नए बंटी और बबली के रूप में किया है.
#SaifAliKhan and #RaniMukerji bring their magic back in #BuntyAurBabli2 @SiddhantChturvD | #Sharvari | #VarunSharma | @BuntyAurBabli2_ pic.twitter.com/W5jMOow5qT
— Yash Raj Films (@yrf) December 19, 2019
फिल्म बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, 'बंटी और बबली 2 आज के जमाने में सेट है. गली बॉय में अपने काम से सिद्धांत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और देशभर के फेवरेट बन गए थे. हम उन्हें बंटी के रोल में लेकर काफी उत्साहित हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर, बेहद हैंडसम हैं और इस रोल में परफेक्ट फिट होते हैं.'
Meet the new Bunty aur Babli! @SiddhantChturvD | #Sharvari | #BuntyAurBabli2 | #VarunSharma pic.twitter.com/XmrEFd8wIJ
— Yash Raj Films (@yrf) December 17, 2019
अभिषेक को मिस करेंगी रानी?
इस फिल्म के ऐलान के साथ ही साफ हो गया कि अभिषेक बच्चन बंटी और बबली 2 का हिस्सा नहीं होंगे. रानी मुखर्जी ने इस बारे में कहा, 'अभिषेक और मुझे यशराज ने बंटी और बबली 2 में अपने ओरिजिनल रोल्स निभाने के लिए ऑफर दिया था. लेकिन दुर्भाग्यवश अभिषेक इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. हम सभी उन्हें बहुत मिस करेंगे.
#Rani’s official statement on #AbhishekBachchan and #BuntyAurBabli2: “#Abhishek and I were both approached by #YRF to reprise our roles as the originals in #BuntyAurBabli2 but, unfortunately, things didn’t work out with him and we will miss him dearly.”
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2019
सैफ-रानी की साथ में चौथी फिल्म
बता दें कि बंटी और बबली 2 सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की साथ में चौथी फिल्म होगी. दोनों ने इससे पहले फिल्म हम तुम (2004), तारा रम पम (2007) और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक (2008) में काम किया हुआ है. इसमें से हम तुम हिट रही थी और बाकी दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. फिल्म बंटी और बबली 2 को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा.