scorecardresearch
 

यशराज का ऐलान बंटी और बबली 2 में साथ आएंगे सैफ-रानी, ये होगा ट्विस्ट

यशराज ने ट्वीट कर लिखा, 'सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपना जादू बंटी और बबली 2 में वापस लेकर आ रहे हैं. सैफ और रानी 11 साल बाद दोबारा साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी

Advertisement

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है. साल साल 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट हुई थी. अब लगभग 14 साल बाद इसके सीक्वल का ऐलान हो गया है. यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बंटी और बबली 2 के बनने का ऐलान किया है.

इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर से नजर आएगी. सैफ और रानी 11 साल बाद दोबारा साथ नजर आएंगे. यशराज ने ट्वीट कर लिखा, 'सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपना जादू बंटी और बबली 2 में वापस लेकर आ रहे हैं.

फिल्म में होंगे नए बंटी-बबली

लेकिन इस फिल्म में एक ट्विस्ट भी है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी बतौर जोड़ी इस फिल्म में जरूर नजर आने वाले हैं, लेकिन ये दोनों बंटी और बबली नहीं होंगे. जी हां, इस फिल्म में नए बंटी और बबली को दिखाया जाएगा. यशराज ने गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी के नाम का ऐलान नए बंटी और बबली के रूप में किया है.

Advertisement

फिल्म बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं.  फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, 'बंटी और बबली 2 आज के जमाने में सेट है. गली बॉय में अपने काम से सिद्धांत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और देशभर के फेवरेट बन गए थे. हम उन्हें बंटी के रोल में लेकर काफी उत्साहित हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर, बेहद हैंडसम हैं और इस रोल में परफेक्ट फिट होते हैं.'

अभिषेक को मिस करेंगी रानी?

इस फिल्म के ऐलान के साथ ही साफ हो गया कि अभिषेक बच्चन बंटी और बबली 2 का हिस्सा नहीं होंगे. रानी मुखर्जी ने इस बारे में कहा, 'अभिषेक और मुझे यशराज ने बंटी और बबली 2 में अपने ओरिजिनल रोल्स निभाने के लिए ऑफर दिया था. लेकिन दुर्भाग्यवश अभिषेक इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. हम सभी उन्हें बहुत मिस करेंगे.

सैफ-रानी की साथ में चौथी फिल्म

बता दें कि बंटी और बबली 2 सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की साथ में चौथी फिल्म होगी. दोनों ने इससे पहले फिल्म हम तुम (2004), तारा रम पम (2007) और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक (2008) में काम किया हुआ है. इसमें से हम तुम हिट रही थी और बाकी दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. फिल्म बंटी और बबली 2 को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा.

Advertisement
Advertisement