छोटे नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म हमशकल्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में जब वे फिल्म के प्रमोशन के लिए एक रियलिटी शो पर पहुंचे तो वहां माधुरी दीक्षित जज थीं. उन्होंने वहां इस बात का इजहार किया कि वे उनके बहुत बड़े फैन हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने माधुरी के लिए शायरी कही और फिल्म के सांग कॉलरट्यून पर उनके साथ डांस भी किया.
टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सैफ बहुत ज्यादा पढ़ते हैं. उन्हें शायरी पढ़ना बेहद पसंद है. वे जब माधुरी मैम के साथ मंच पर थे तो उन्होंने शायरी कही, और माधुरी को यह बेहद पसंद आई.' इसी को तो कहते हैं नवाबी टशन. साजिद खान के डायरेक्शन वाली कॉमेडी फिल्म हमशकल्स 20 जून को रिलीज हो रही है.