scorecardresearch
 

शूटिंग से घर लौटने पर तैमूर को सोता देख क्यों उदास हो जाते हैं सैफ अली खान?

सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के काफी करीब हैं. सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि काम की वजह से फैमिली से दूर रहने पर वो परिवार को काफी याद करते हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान और तैमूर अली खान
सैफ अली खान और तैमूर अली खान

Advertisement

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के काफी करीब हैं. वे अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सैफ को अक्सर ही तैमूर और करीना के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि काम की वजह से फैमिली से दूर रहने पर वो परिवार को काफी याद करते हैं.

सैफ ने बताया, 'जब मैं काम करके घर आता हूं और तैमूर को सोया हुआ देखता हूं तो मुझे काफी बुरा लगता है. हम कई घंटों तक शूटिंग करते हैं. लेकिन अगर 8 बजे तक शूटिंग खत्म नहीं होती है तो मुझे बहुत अच्छा महसूस नहीं होता है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह समय मुझे मेरे बेटे तैमूर को देना चाहिए.'

Advertisement

सैफ ने आगे बताया, 'जब मैं बड़ा हो रहा था, तब मेरे पैरेंट्स ने मुझे फैमिली के महत्व के बारे में बताया था. मेरे पिता एक क्रिकेटर थे और मेरी मां एक्ट्रेस. काम की वजह से दोनों ही बिजी रहते थे. लेकिन बावजूद इसके हमने सीखा कि घर में काम के अलावा दूसरी बातें करना भी जरूरी होता है. इससे ही जिंदगी खूबसूरत बनती है.'

View this post on Instagram

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

सैफ अली खान ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि लोगों को यह पता नहीं होता है कि एक्टर्स कितनी मेहनत करते हैं. सैफ ने कहा, 'हमारी ग्लैमरस जिंदगी के पीछे कई बर्थडे, एनिवर्सरी और हॉलिडे की लंबी लिस्ट होती है, जिसे काम की वजह से हम एंजॉय नहीं कर पाते हैं. टीवी में काम करना फिल्म करने से ज्यादा मुश्किल है. समय बहुत जल्दी गुजर जाता है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप फैमिली और खास लोगों के साथ टाइम स्पेंड नहीं करते हो तो यह समय की बर्बादी है.'

बता दें बीते दिनों सैफ अली खान अपनी पार्टनर करीना कपूर और तैमूर के साथ हॉलिडे एंजॉय करते हुए देखे गए थे. सैफ और करीना ने अपने हॉलिडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं. दूसरी तरफ, फिल्मों में दमदार एक्टिंग के बाद सैफ अली खान टेलीविजन पर भी नजर आ रहे हैं. सैफ ने टीवी शो कहां हम कहां तुम में नरेटर की भूमिका निभाई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement