scorecardresearch
 

सैफ अली खान ने बताया किस नाम से है इंस्टाग्राम पर उनका सीक्रेट अकाउंट

यदि आपको भी ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इंस्टाग्राम पर नहीं हैं तो आप गलत हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

यदि आपको भी ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इंस्टाग्राम पर नहीं हैं तो आप गलत हैं. अरबाज खान होस्टेड शो पिंच में सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा किया कि वह इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं और वह अपनी फिल्म के एक किरदार के नाम के बनाए गए अकाउंट को यूज करते हैं. हाल ही में सैफ की पत्नी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं.

बता दें कि जहां एक तरफ बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने फैन्स से कनेक्ट हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड सितारे ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से आज भी कोसों दूर हैं. इन्हीं सितारों में सैफ अली खान और करीना कपूर खान का भी नाम गिना जाता था. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इनके वैरिफाइड अकाउंट नहीं हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस बारे में एक खुलासा किया.

Advertisement

सैफ से जब पूछा गया कि क्या वह इंस्टाग्राम पर हो रही चीजों को फॉलो करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं? इस पर उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर लोगों को फॉलो करने के लिए भी आपको इस पर अकाउंट बनाना पड़ता है. मैंने शकुन कोठारी नाम से अकाउंट बनाया हुआ है जो कि मेरी ही फिल्म बाजार के एक किरदार का नाम है.

सैफ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह मुझे कब तक सूट करेगा. मैं बहुत सा वक्त ये सोचते हुए बिताता हूं कि बाकी मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं.  लोग इस तस्वीर के बारे में क्या सोच रहे हैं, और क्या कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि मुझे इसमें मजा आता है या नहीं. मुझे बस बातचीत पसंद नहीं है - कमेंट्स के जरिए लगातार विचारों का आदान-प्रदान. कुछ गिने चुने लोगों की राय महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement