सैफ अली खान अपनी फिल्म लाल कप्तान का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधू का किरदार निभा रहे हैं, जो उनके बाकी किरदारों से एकदम अलग है. सैफ अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अलग-अलग वेबसाइट और चैनल से बातचीत में उन्हें अपनी फिल्म, परिवार और बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ अपने रिश्तों के बारे में बता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान खान और फिल्म रेस 3 के बारे में बात की.
बॉलीवुड हंगामा नाम की वेबसाइट से सैफ ने अपनी फिल्मों और बॉलीवुड के एक्टर्स के बारे में बात की, जिनके साथ वे पहले काम कर चुके हैं. इस इंटरव्यू में सैफ से ट्विटर पर फैंस द्वारा पूछे गए सवालों को पूछा जा रहा था. एक फैन का सवाल था कि हमें अपने और सलमान खान के रिश्तों के बारे में बताइएं और आप दोनों ने फिल्म हम साथ साथ हैं के बाद दोबारा साथ काम क्यों नहीं कर रहे?
सैफ ने क्यों सलमान के साथ नहीं की फिल्म रेस 3?
सैफ ने इस सवाल के जवाब में कहा, "मुझे लगता है हमने दोबारा साथ में काम किया है. मुझे कोई भी दिक्कत नहीं है सलमान भाई के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. असल में हम लगभग फिल्म रेस 3 में साथ काम करने ही वाले थे. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी जी ने जब सलमान को उस फिल्म में लीड दिया था तो वो मेरे पास भी आए थे. उन्होंने मुझे एक रोल दिया था, जिससे मैं कनेक्ट नहीं कर पाया. लेकिन हां हम लगभग उस फिल्म में साथ काम कर सकते थे."
बता दें कि सैफ अली खान ने फिल्म रेस और उसके सीक्वल रेस 2 में लीड रोल निभाया था. रेस 3 में सलमान खान को सैफ की जगह लेने पर फैंस थोड़े हैरान हुए थे. रेस फ्रैंचाइजी को सैफ अली खान के ना से ही जाना जाता है और उनका रेस 3 में ना होना फैंस के लिए चिंता का विषय था. माना जा रहा था कि सैफ इस बात से खफा हैं. हालांकि ऐसा कुछ था नहीं.
सैफ के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल फिल्म लाल कप्तान में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर नवदीप सिंह की ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन की फिल्म तानाजी, जवानी जानेमन, भूत पुलिस आदि में काम कर रहे हैं.