बॉलीवुड सेलिब्रेटी की क्यूट लिस्ट में तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर है. फोटो फ्रीक तैमूर की हर नई फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. तैमूर के लुक को लेकर अक्सर खबरें आती हैं कि वो अपने परनाना राज कपूर की तरह लगता है तो कोई कहता कि मामा रणवीर की तरह लेकिन पापा सैफ का कहना है कि तैमूर करीना का चाइनीज वर्जन है.
सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि वो करीना का चाइनीज वर्जन है या यूं कहें कि मंगोलियन. सैफ अली खान भी इन दिनों तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
सैफ की तरह तैमूर का दिखा नवाबी लुक, पठानी सूट में फोटो हुई VIRAL
"Taimur looks like a Chinese or Mongol version of Kareena" - Saif Ali Khan pic.twitter.com/dKisPPEkwf
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 12, 2017
बुआ सोहा के बर्थडे में दोनों पापा और बेटा कैजुअल लुक्स में नजर आए थे. सैफ को बेटे के साथ टाइम स्पेंड करना काफी पसंद है.
PHOTOS: अपने बेस्ट फ्रेंड से कुछ इस अंदाज में मिले तैमूर अली खान
पिछले दिनों करीना कपूर खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर इस दुनिया का सबसे क्यूट बच्चा है. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वो मेरा बेबी है बल्कि उसके गुड लुक्स उसे खास बनाते हैं. भारतीय मिठाइयों के शौकीन तैमूर को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है. करीना को अपना बेबी बॉय इंडियन कपड़ों में काफी प्यारा लगता है.
कुछ दिनों पहले भी सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे तैमूर को लेकर चिंता होती है क्योंकि बहुत कम उम्र में वो काफी पॉपुलर हो गया है. जब वो बड़ा होगा तो उसे ये प्रेशर हैंडल करना होगा. वहीं तैमूर की पढ़ाई को लेकर भी सैफ और करीना फैसला कर चुके हैं कि वो बॉर्डिंग स्कूल पढ़ने जाएगा.