scorecardresearch
 

सुशांत के सुसाइड पर बॉलीवुड स्टार्स के ट्वीट देख बोले सैफ- ये पाखंड है

सैफ ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पटीशन है. मेरा मतलब है, हम किसी की परवाह नहीं करते हैं. ये कहना कि आप परवाह करते हैं, एक चरम पाखंड है और मुझे लगता है कि ये जाने वाले का अपमान है. उस आत्मा का अपमान, जो अब इस दुनिया में नहीं है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और सुशांत सिंह राजपूत
सैफ अली खान और सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही लोग काफी हैरान-परेशान हैं. उनकी आकस्मिक मौत के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारे इमोशनल मैसेज उनके लिए लिख रहे हैं. हालांकि एक्टर सैफ अली खान का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग किसी की खास परवाह नहीं करते हैं.

सैफ ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में सुशांत के निधन को बेहद दुखदायी बताया और कहा कि मुझे लगता है कि लोग कहीं न कहीं इस त्रासदी से माइलेज ले रहे हैं. चाहे वो करुणा दिखाने के लिए हो या रुचि दिखाने के लिए या पॉलिटिकल स्टैंड दिखाने के लिए, सोशल मीडिया पर नॉनस्टॉप बहुत से लोग बकवास कर रहे हैं. ये शर्मनाक है. सुशांत के प्रति सम्मान दिखाने के लिए एक दिन का मौन या एक बार अपने अंदर झांकना बेहतर होता.

Advertisement

View this post on Instagram

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith... #selfmusing 💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पटीशन है. मेरा मतलब है, हम किसी की परवाह नहीं करते हैं. ये कहना कि आप परवाह करते हैं, एक चरम पाखंड है और मुझे लगता है कि ये जाने वाले का अपमान है. उस आत्मा का अपमान, जो अब इस दुनिया में नहीं है. यहां लोग आपके लिए सोशल मीडिया पर 10 लाइन लिखेंगे, लेकिन कभी सड़क पर कहीं मिल गए तो आपसे मिलेंगे भी नहीं. आपसे हाथ भी नहीं मिलाएंगे.'

निखिल द्विवेदी और कंगना ने भी की थी आलोचना

इससे पहले प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर किया था. निखिल ने ट्वीट किया था, कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है. सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, 'लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था. क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं. लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे'. इसके अलावा कई फैंस ने भी बॉलीवुड के स्टार्स की इस रवैये की आलोचना की थी.

Advertisement
Advertisement