scorecardresearch
 

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल बनाएंगे सैफ अली खान

सैफ अली खान के प्रोडक्शन में बनी गो गोवा गॉन का सीक्वल आ रहा है. इस फिल्म की कास्ट पहले वाली  फिल्म की तरह ही रखी गई है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' बॉक्स-ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा पायी थी. इस फिल्म को सैफ ने भी प्रोड्यूस किया था.

Advertisement

 यह फिल्म सैफ के दिल के बेहद करीब है.  सैफ ने इस फिल्म में स्पेशल रोल भी निभाया था. अब उसी कास्ट और निर्देशक जोड़ी क्रिश्ना डीके और राज निदिमोरु के निर्देशन में 'गो गोवा गॉन' का सीक्वल बनने जा रहा है.

तैमूर विवाद: सैफ ने दी सफाई, अशोक को भी बताया हिंसक नाम

मुख्य किरदारों में एक बार फिर कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी दिखाई देंगे.

राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?

2017 के आखिर में यह फिल्म रिलीज होगी. सैफ एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को अपने बैनर तले प्रोड्यूस भी करेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement