कोरोना वायरस की वजह से नेशनल स्तर पर लॉकडाउन लगा हुआ है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम बंद है और स्टार्स घर पर बैठे हैं. ऐसे में ज्यादातर सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत और इंटरव्यू दे रहे हैं. सैफ अली खान ने भी हाल ही में लॉकडाउन लाइफ को लेकर इंटरव्यू दिया था. हालांकि उनका एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी भी रिलेशनशिप में कौन सी वो गलती है जो किसी भी रिश्ते के टूटने की वजह बन सकती है?
सैफ ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि 'मुझे लगता है कि ये काफी जरुरी है कि आप अपने पार्टनर का ख्याल रखें, उनकी कद्र करें लेकिन एक चीज जो मुझे लगती है कि किसी भी रिश्ते को बिगाड़ सकती है, वो है चीटिंग. अगर आप अपने पार्टनर के साथ लॉयल नहीं हैं तो ये किसी भी रिश्ते को पूरी तरह से खत्म करने का माद्दा रखता है.'
View this post on Instagram
कोरोना के खिलाफ कॉन्सर्ट में करीना के साथ दिखे थे सैफ
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सैफ अपनी पार्टनर करीना कपूर खान के साथ I For India कॉन्सर्ट में मौजूदगी दर्ज कराते नजर आए थे. दोनों ने कॉन्सर्ट में लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया था. सैफ-करीना ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का जिक्र किया और उनको हो रही परेशानियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि हमारे समाज का यही वर्ग लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और इस वर्ग का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. बता दें कि सैफ और करीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, विद्या बालन जैसे कई सितारों ने इस कॉन्सर्ट में भाग लिया था.