scorecardresearch
 

लव आजकल में सारा-कार्तिक की केमिस्ट्री पर सैफ ने दिया ये रिएक्शन

कॉफी विद करण शो पर सारा ने कार्तिक को अपना क्रश बताया था, उस दौरान सैफ भी वही मौजूद थे. इसके बाद से ही दोनों के रोमांस की अटकलें लगती रही हैं. दोनों फिल्म लव आजकल में भी साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान ने दोनों सितारों की केमिस्ट्री पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और सैफ अली खान
सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और सैफ अली खान

Advertisement

साल 2009 में सैफ अली खान ने जब इम्तियाज अली के साथ फिल्म लव आजकल में काम किया था तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि 11 साल बाद उनकी बेटी सारा अली खान भी इसी डायरेक्टर के साथ, इसी कॉन्सेप्ट पर, इसी नाम के साथ फिल्म में लीड रोल निभा रही होंगी लेकिन ऐसा ही हो रहा है. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित लव आजकल के चलते कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की भी काफी चर्चा हो रही है.

खास बात ये है कि कॉफी विद करण शो पर सारा कार्तिक को अपना क्रश बता चुकी हैं, उस दौरान सैफ भी वही मौजूद थे. इसके बाद से ही दोनों के रोमांस की अटकलें लगती रही हैं. हाल ही में सैफ अली खान ने दोनों सितारों की केमिस्ट्री पर अपनी राय रखी है.

Advertisement

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में  सैफ अली खान ने दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये इंटरेस्टिंग है. दोनों ही काफी लोकप्रिय सितारे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस फिल्म को देखने थियेटर्स का रुख करेंगे.' सैफ ने ये भी बताया कि वे अपनी फिल्म लव आजकल को काफी पसंद करते हैं और वे सारा को ये कहकर भी चिढ़ाते हैं कि साल 2009 में आई उनकी फिल्म ज्यादा बेहतर है. बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर जैसे सितारे नजर आए थे वही सारा और कार्तिक की फिल्म के साथ ही आरुषि शर्मा अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

View this post on Instagram

Adaab @beingsalmankhan sir 🤗 And namaste darshako 🙏🏻 Thank you for inviting Veer and Zoe to the #BiggBoss13 house 😍👫👩‍❤️‍👨 Tune into @colorstv tonight at 9pm #LoveAajKal ❤️ @kartikaaryan @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @sonymusicindia @_arushisharma

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान कुछ समय पहले फिल्म तानाजी में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. हालांकि सैफ इस फिल्म की रिलीज के बाद अपने बयान के चलते विवादों में भी फंसे थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म में सही इतिहास नहीं दिखाया गया है और उन्होंने इस फिल्म में काम करना इसलिए स्वीकार किया था क्योंकि उनका किरदार काफी दिलचस्प था.

Advertisement

View this post on Instagram

I can’t believe my luck 💫🌼☀️🌞🤩 My next film 🎥 🎞 : ATRANGI RE 👏🏻 Blessed to be working with @aanandlrai sir 🙏🏻 🤗 In an @arrahman musical 🎶 And so thankful to have @akshaykumar sir join hands with the extremely talented and incredibly humble @dhanushkraja and myself 🤝🤜🤛 Presented by @itsbhushankumar's @TSeries, @cypplofficial & #capeofgoodfilms 💁🏻‍♀️ And written by Himanshu Sharma Sir 📝📚 CANNOT WAIT TO START🧿💙 And cannot wait to come ⏰ Again, on Valentine’s Day ❤️ 14th February 2021‼️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

कार्तिक के बाद वरुण धवन और अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं सारा

सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल जैसे सितारे भी नजर आए थे. सैफ की हालिया रिलीज फिल्म जवानी जानेमन को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. इस फिल्म के साथ ही पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. फिल्म में सैफ और अलाया के अलावा तब्बू भी नजर आई थीं. वही सारा ने हाल ही में अपनी तीसरी फिल्म का भी ऐलान किया था. वे लव आजकल और कुली नं 1 जैसी फिल्मों के बाद अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में काम करने जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement