scorecardresearch
 

'शेफ' के रीमेक के लिए कुकिंग क्लास ले रहे हैं सैफ

सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म के लिए जुटे हुए हैं. इस फिल्म के लिए सैफ कुकिंग क्लास सीख रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

अभिनेता सैफ अली खान हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' के रीमेक में अपनी भूमिका के लिए शीर्ष खानसामों से ट्रेनिंग लेंगे और पाक कौशल सीखेंगे.

'शेफ' 2014 में आई अमेरिकी फिल्म थी जिसका निर्माण-निर्देशन जॉन फावरो ने किया था. फावरो फिल्म में मुख्य किरदार में भी थे. फिल्म अब हिन्दी में बनाई जा रही है. 'एयरलिफ्ट' के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म के लिए अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा, फिल्म के लिए बहुत तैयारियां चाहिए. सैफ करीब दो महीने तक अच्छे से प्रशिक्षण लेंगे ताकि वह एक खानसामे की तरह दिखें. वह पाक कला सीखेंगे, कुकिंग क्लास लेंगे और देश विदेश के अनुभवी खानसामों से प्रशिक्षण लेंगे. हम प्रशिक्षण के बाद उन्हें रसोईघर में भी भेजेंगे.

Advertisement
Advertisement