scorecardresearch
 

सैफ अली खान बनेंगे नागा साधु, तैयारी के लिए यूं 'बेलने पड़े पापड़'

सैफ अली खान की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इन द‍िनों कई व‍िवादों की वजह से चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज को सैफ अली खान की बेस्ट वर्क में गिना जा रहा है. लेकिन इस सीरीज के बाद सैफअली खान एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ-करीना
सैफ-करीना

Advertisement

सैफ अली खान की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इन द‍िनों कई व‍िवादों की वजह से चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज को सैफ अली खान के अब तक के बेहतरीन काम में से एक माना जा रहा है. लेकिन इस सीरीज के बाद सैफअली खान एक बड़े प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस नए प्रोजेक्ट के बारे में सैफ अली खान ने बताया, मैं इन द‍िनों नागा साधु के किरदार में काम कर रहा हूं. इस फिल्म का नाम हंटर होगा.

सैफ अली खान ने बताया, इस फिल्म की शूट‍िंग राजस्थान में हुई है. इस किरदार के लुक पर खासी मेहनत करनी पड़ी. मैंने इयर प‍ियरस‍िंग कराने के साथ अपनी दाढ़ी बढाई. लंबे बालों और दाढ़ी के साथ राजस्थान की गर्मी में शूट करना बेहद मुश्किल था. कई बार तो अपने रोल के लिए मुझे बालों का सेटअप करने के लिए 40 मिनट का वक्त लग जाता था.

Advertisement

फिल्म हंटर में नागा साधु के किरदार के बारे में सैफ ने बताया, इस किरदार को करने के लिए खुद पर भरोसा होना बेहद जरूरी था. मैंने एक्शन सीन भी किए हैं. 50 द‍िनों के शूट के बाद मेरे स्पॉटबाय ने भी कहा कि मेरे अंदर काफी बदलाव आए हैं. फिल्म की शूट‍िंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान ने बताया कि मैं जल्द अपने नॉर्मल क्लीनशेव लुक में नजर आने वाला हूं.

'सैक्रेड गेम्स' विवाद पर बोले सैफ

सैफ ने लोगों द्वारा सैक्रेड गेम्स को मिल रहे रिस्पॉन्स पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के रिव्यू से खुश हूं. जब आपके काम को सराहा जाता है तो मोटिवेशन मिलता है. इस वेब सीरीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया गया है जो कि कमाल है.''

Advertisement
Advertisement