अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन और सैफ अली खान हिदी फिल्म 'अमर है' में साथ नजर आएंगे. आधुनिक राजनीति, दौलत और अंडरवर्ल्ड पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म का निर्देशन हासन स्वयं करेंगे. इसे वीरेंद्र के. अरोड़ा और अर्जुन एन.कपूर बनाएंगे.
फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, 'हमारे लिए 'अमर है' कई मायनों में खास है. पहली बात यह प्रतिष्ठित फिल्म है, जो यकीनन हिंदी सिनेमा में कमल हासन के एक बार फिर काम करने का प्रतीक है. दूसरी बात यह कि इसमें कमल हासन एक लेखक, अभिनेता और निर्देशक का दायित्व संभालते नजर आएंगे.'
हासन ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, 'मेरा किरदार एक पारंपरिक खलनायक का नहीं है. यह किरदार एक ऐसे दृष्टिकोण को पेश करता है, जो सामान्य से बहुत आगे है.'
वह इस वक्त तमिल फिल्म 'ठूंगावनम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा अपनी 'पापनाशम' की रिलीज का भी इंतजार है.