सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सैफ नागा साधु के लुक में अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आएंगे. लेकिन कई लोग उनके लुक की तुलना हॉलीवुड मूवी पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के मशहूर कैरेक्टर जैक स्पैरो से कर रहे हैं. दोनों कैरेक्टर्स की तुलना पर सैफ अली खान खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि जैक स्पैरो (जॉनी डेप) के साथ लाल कप्तान की तुलना उन्हें अच्छी नहीं लगी. उन्होंने कहा, "मुझे पसंद नहीं कि लोग मुझे जैक स्पैरो कहें. ये वो चीज (नागा साधु का लुक) है जो हमारे कल्चर ने सिनेमा को दिया है और भारत में इसे प्रैक्टिस भी बहुत किया जाता है. नागा साधु, उनके बाल, बंदना और भस्म से रमा चेहरा, यहां तक कि उनके पहने हुए रेड जैकेट ईस्ट इंडिया कंपनी का दिए हुए हैं. इसलिए यह हमारे ही देश का कैरेक्टर है"
View this post on Instagram
लाल कप्तान में सैफ का किरदार हॉलीवुड कैरेक्टर जैक स्पैरो को दर्शाता है, यह बात इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस बात पर सैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से ऊब चुके हैं." उन्होंने आगे बताया कि नागा साधु के कैरेक्टर में ढलने के लिए उन्हें दो घंटे लगते थे, लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुधार आता गया.
View this post on Instagram
सैफ के लुक पर डायरेक्टर नवदीप ने कही ये बात-
इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह ने जैक स्पैरो के साथ सैफ के नागा साधु वाले लुक की तुलना पर कहा था कि यह महज संयोग है. उन्होंने कहा था कि फिल्म के कुछ सीन में सैफ को कपड़ा बांधने की जरूरत थी, लेकिन बाद में क्रिएटिव टीम ने इसमें जरूरी बदलाव किए. उन्होंने यह भी साफ किया कि नागा साधु 5000 सालों से सिर पर कपड़ा बांधते आ रहे हैं. इसलिए इसकी भी संभावना है कि जैक स्पैरो का किरदार भी उनसे इंस्पायर होगा.
18वीं सदी के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में सैफ ने नागा साधु का किरदार प्ले किया है जो अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए निकला है. यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.