scorecardresearch
 

हमें बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं: सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं है.

Advertisement
X
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं है.

Advertisement

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पिता बनने की कोई जल्दी नहीं है...करीना जब भी तैयार होंगी तब देखेंगे. करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मां बनना चाहती हैं लेकिन अगले दो-तीन साल में ऐसा नहीं चाहेंगी. सैफ की अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा खान और इब्राहिम हैं.

अक्तूबर 2012 में सैफ से शादी करने वाली करीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी आखिरी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बंपर हिट साबित हुई. हाल ही में 'फैंटम' फिल्म में नजर आने वाले एक्टर सैफ अली खान ने कहा कि करीना ब्लॉकबस्टर और अच्छे किरदारों वाली छोटे बजट की फिल्मों में संतुलन बनाने में सफल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए अपनी अच्छी और छोटे रोल वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों और अपने ईद गिर्द घूमने वाली कम बजट की फिल्मों में ब्लैंस बनाना जरूरी है. उन्होंने बहुत सही संतुलन बनाया है. मैं इससे खुश हूं.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement