scorecardresearch
 

विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान का ये लुक होगा

सैफ अली खान आजकल विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में इस फिल्म के लिए सैफ अली खान का गेटअप रिवील हुआ है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

सैफ अली खान आजकल विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में इस फिल्म के लिए सैफ अली खान का गेटअप रिवील हुआ है.

Advertisement

सैफ हाल ही में 23 नवम्बर को साजिद खान की बर्थडे पार्टी में देखे गए. उनकी पतली मूंछों ने तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म के लिए सैफ और शाहिद दोनों का ही गेटअप 40 के दशक का है. हांलांकि अभी यह देखना बाकी है कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने लुक्स के साथ क्या एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.

फिल्म 'रंगून' में कंगना एक फिल्म स्टार का रोल निभा रही हैं. जब 'रंगून' को लेकर शुरूआती घोषणाएं हुई थीं, तब ऐसी अफवाहें भी थीं कि विशाल इस फिल्म के लिए करीना कपूर खान, उनक पति सैफ अली खान और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को सीन करना चाहते थे. लेकिन दोनों मेल एक्टर्स के हां करने के बाद करीना अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते इस फिल्म से नहीं जुड़ पाईं. तब यह फिल्म कंगना की झोली में आ गिरी.

Advertisement

फिल्म में शाहिद एक सैनिक की भूमिका में दिखेंगे और कंगना एक फिल्म एक्ट्रेस के रोल में. कंगना को फिल्म में अपने मेंटर/डायरेक्टर से प्यार होगा जिसका रोल सैफ निभा रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि 1942 की हॉलीवुड क्लासिक फिल्म 'केसब्लांका' की तरह यह एक लव ट्रायंगल स्टोरी होगी. फिल्म की शूटिंग 18 नवंबर से शुरु हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement