लगता है सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पटौदी अपने पापा की तरह एक्टर नहीं बल्कि अपने दादा जी की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं.
'रंगून' का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन और बोल्डनेस का है गजब तड़का
इब्राहिम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं और क्रिकेट को लेकर बहुत गंभीर हैं. पिछले साल नवंबर में इब्राहिम ने अपने स्कूल में गील्स शिल्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट (अंडर-14) खेला था. हाल ही में इब्राहिम ने अपने दादा और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की तस्वीर के सामने बैठकर एक तस्वीर खिंचवाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
इब्राहिम इकलौते स्टार किड नहीं है, जो स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं. आमिर खान की बेटी इरा फुटबॉल प्लेयर हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव भी मार्शल आर्ट के दीवाने हैं और उन्होंने बहुत सारे कॉम्पटीशन भी जीते हैं.
शाहिद के भाई को डेट कर रही है करीना की बेटी!
हाल ही में आनंदबाजार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा, करीना अपने बेटे तैमूर को टाइगर पटौदी की तरह क्रिकेटर बनाना चाहती हैं.